67 साल पहले इस एक्ट्रैस ने करवाया था पहला हॉट फोटोशूट, ब्लाउज पहन दिए एेसे बोल्ज पोज
Tuesday, Apr 24, 2018-12:40 PM (IST)

मुंबई: आज के समय में बोल्ड फोटोशूट करवाना एक आम बात हो गई हैं। लगभग सारी फेमस मैगज़ीन एक्ट्रैसेस के बोल्ड फोटोशूट को कवर पेज बनाती हैं और चर्चा बटोरती हैं, लेकिन यह 1951 में भी हुआ होगा, क्या आपने कभी सोचा है?
जिस दौर में एक्ट्रेसेस फिल्मों में एक्टिंग करने से कतराती थीं और साड़ी में लिपटी नजर आती थीं, उस जमाने में भी एक एक्ट्रैस ने ऐसा कर सबको हैरत में डाल दिया था।
इस एक्ट्रैस का नाम था बेगम पारा।
बेगम पारा ने लाइफ मैगज़ीन के लिए एक बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट में उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनकर और सिगरेट के कश लगाते हुए ऐसे पोज दिए थे कि वह बॉलीवुड की फर्स्ट Bombshell और Pin Up Girl के नाम से मशहूर हो गई थीं।
बेगम पारा का यह फोटोशूट उस दौर के फेमस फोटोग्राफर जेम्स बुर्के ने किया था।