ऐसी दिखने लगी हैं 90 के दशक की ये एक्ट्रेस, अब गूगल में कर रही हैं नौकरी

Thursday, Apr 04, 2019-12:38 PM (IST)

मुंबई. 90 के दशक में जब फिल्म आई 'पापा कहते हैं' तो उस फिल्म का गाना 'घर से निकलते ही'..., काफी चर्चित था। इस गाने में जुगल हंसराज के साथ एक नीले आंखों वाली एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद वह फिल्मों में नजर नहीं आई, लेकिन अब खबर आई है कि वह इस समय गूगल इंडिया की हैड हैं। 

 

PunjabKesari

मयूरी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, मयूरी कांगो ने अब गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड एजेंसी बिजनेस की कमान संभाल रही हैं। 

PunjabKesari

कहते हैं कि मयूरी पहली बार डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म "नसीम" में नजर आई थी। इस फिल्म में उनका काम देखने के बाद फिल्ममेकर महेश भट्ट को मयूरी का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी फिल्म 'पापा कहते हैं' में उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर साइन कर लिया। 

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News