Yeh Jawaani Hai Deewani के बाद, Aditya ने जाहिर की Ranbir के साथ काम करने की इच्छा
Saturday, Jul 27, 2024-03:36 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर Aditya Roy Kapur काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। वह भले किसी हिट फिल्म में नजर न आए हो लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर खबरों में रहते हैं। हाल में आदित्य ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ डेटिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं हालांकि, बाद में कपल का ब्रेकअप हो गया।
हाल ही में Aditya ने फैशन इवेंट के दौरान Ranbir Kapoor के साथ फिल्म करने की इच्छा को जाहिर किया है, दरअसल यह दोनों एक्टर्स ने 'यह जवानी है देवानी' में काम किया था और उनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि, ये दोनों इस फिल्म के बाद कभी साथ नहीं दिखे ।अब आदित्य- रणबीर कपूर के साथ कॉमेडी स्टोरी में काम करना चाहते है। इवेंट के दौरान आदित्य ने 2013 में बनी फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' की शूटिंग के दिनों को याद किया। इस फिल्म में रणबीर, आदित्य के अलावा दीपिका पादुकोण और कल्कि कोचलीन थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य जल्द ही अनुराग बासु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी होंगी।