''सैयारा से बेटर पिक्चर कर रहा है यश...'' बेटे के डेब्यू पर सुनीता आहूजा का जवाब

Tuesday, Aug 26, 2025-02:54 PM (IST)

मुंबई: 'हीरो नंबर 1' गोविंदा के बेटे यशवर्धन जल्द ही बाॅलीवुड एंट्री करने वाले हैं। फिल्म पर काम चल रहा है। वहीं अब  गोविंदा की मुंहफट पत्नी सुनीता आहूजा ने बेटे को डेब्यू पर कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में आ गया। उन्होंने 'सैयारा' फिल्म और राशा थठानी के डेब्यू को लेकर रिव्यू दिया। सुनीता ने कहा कि उनका बेटा 'सैयारा' से बेटर फिल्म कर रहा है। 

PunjabKesari

एक ट्रैवल रीपिट के दौरान सुनीता को उनके बेटे यश के लिए एक कमेंट पढ़कर सुनाया गया। ये कमेंट था- 'यशवर्धन इतना हैंडसम है। सैयारा में उसे ही होना चाहिए था।' इस कमेंट पर जवाब देते हुए सुनीता ने कहा-'काश ऐसा होता लेकिन वो उससे भी बेटर पिक्चर कर रहा है अभी। सुनीता ने कहा कि उन्होंने अभी तक अहान पांडे की सैयारा नहीं देखी है लेकिन,यश ने दो बार देखी है। मुझे देखना है पर अभी शायद 14 तारीख को आ रही है नेटफ्लिक्स पर। अच्छा है। सभी बच्चों को मेरी तरफ से गुड विशेज। मैं चाहती हूं कि सब बच्चे खूब कमाए।'

 

PunjabKesari

जब सुनीता से रवीना की बेटी राशा के साथ बॉन्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'यश के साथ अच्छा बॉन्ड है उसका। मैं अभी तक उससे मिली नहीं हूं। रवीना ने मुझे फोन किया था। ट्रायल में आने के लिए उस वक्त में जयपुर में खाटू श्याम मंदिर गई थी। मैंने थिएटर में फिल्म देखी। वो बहुत स्वीट गर्ल है। रवीना का बचपन याद आता है।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News