आशुतोष राणा के बाद अब उनकी फैमिली पर भी कोरोना ने बोला धावा, पत्नी रेणुका शहाणे और दोनों बेटों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Sunday, Apr 18, 2021-04:26 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना कहर की दूसरी लहर के बीच बॉलीवुड स्टार्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। आए दिन कोई न कोई स्टार या उनकी फैमिली इस वायरस शिकार जरूर बनता है। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि उनकी पत्नी रेणुका शहाणे और उनके दोनों बेटे शौर्यमान और सत्येंद्र भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।

PunjabKesari

 

शनिवार शाम को रेणुका और उनके दो बेटों शौर्यमान-सत्येंद्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद सभी खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

PunjabKesari


बता दें, इससे पहले आशुतोष राणा भी कोरोना संक्रमित आए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। 

PunjabKesari


ये भी बता दें कि आशुतोष और रेणुका कुछ दिनों पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ले चुके हैं। 

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News