आशुतोष राणा के बाद अब उनकी फैमिली पर भी कोरोना ने बोला धावा, पत्नी रेणुका शहाणे और दोनों बेटों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Sunday, Apr 18, 2021-04:26 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना कहर की दूसरी लहर के बीच बॉलीवुड स्टार्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। आए दिन कोई न कोई स्टार या उनकी फैमिली इस वायरस शिकार जरूर बनता है। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि उनकी पत्नी रेणुका शहाणे और उनके दोनों बेटे शौर्यमान और सत्येंद्र भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।
शनिवार शाम को रेणुका और उनके दो बेटों शौर्यमान-सत्येंद्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद सभी खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
बता दें, इससे पहले आशुतोष राणा भी कोरोना संक्रमित आए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था।
ये भी बता दें कि आशुतोष और रेणुका कुछ दिनों पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ले चुके हैं।