फिल्म हुई फ्लॉप, लेकिन दांव लग गया सही: दिवालिया होने से ठीक पहले श्रॉफ फैमिली के हाथ लगा था जैकपॉट, की करोड़ों की कमाई
Thursday, Aug 21, 2025-04:01 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। साल 2002 में बनी फिल्म ‘बूम’, जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज भी थे, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। उस वक्त जैकी और आयशा दोनों ही प्रोडक्शन की दुनिया में नए थे और यह फिल्म उनका एक बड़ा प्रोजेक्ट थी। लेकिन फिल्म की असफलता ने दोनों को दिवालियापन की कगार पर ला खड़ा किया था। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में आयशा श्रॉफ ने उस दौर को याद करते हुए कुछ बातों का खुलासा किया।
आयशा श्रॉफ ने शेयर किया अनुभव
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल ‘Zero1 Hustle’ को दिए इंटरव्यू में आयशा श्रॉफ ने उस दौर को याद करते हुए कहा- "हम भारत में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल बना रहे थे और ये मेरे लिए कॉर्पोरेट वर्ल्ड में पहला अनुभव था और वो भी सोनी जैसे ब्रांड के साथ।"
आयशा के मुताबिक, उस प्रोजेक्ट में सात लोग शामिल थे, जिनमें से हर कोई अपनी अलग विशेषज्ञता लेकर आया था- एक बैंकर, एक टीवी इंडस्ट्री का जानकार, एक कंप्यूटर एक्सपर्ट और खुद जैकी श्रॉफ, जिनकी फिल्म इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान थी।
पार्टी ने बदल दी किस्मत
आयशा ने उस किस्से को शेयर किया जिसने डील को साकार कर दिया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि डील को लेकर थोड़ा हिचकिचा रहे थे क्योंकि उनके पीछे बड़े कॉर्पोरेट्स थे। तब आयशा ने जैकी श्रॉफ को एक आइडिया दिया कि चलो एक पार्टी रखते हैं और सभी को बुलाते हैं। हम पार्टी करने वाले लोग नहीं थे लेकिन फिर भी फिल्म इंडस्ट्री की पूरी भीड़ जुटा ली।"
पार्टी मरीन ड्राइव के आरजी क्लब में आयोजित की गई और वह रात बेहद खास बन गई।
“सुबह 6 बजे पार्टी खत्म हुई। लॉस एंजेलिस से आए एक अधिकारी ने कहा- ‘भाड़ में जाए बाकी सब, हम इन्हीं लोगों के साथ डील साइन करेंगे।’” अगले दिन ही, सोनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया गया।
सोनी में निवेश बना सबसे बड़ा फाइनेंशियल ब्रेकथ्रू
आयशा ने बताया कि ये डील उनके जीवन का सबसे अच्छा निवेश साबित हुई। उन्होंने कहा: “मनोरंजन का मतलब सिर्फ डील्स और पेपर्स नहीं होता, ये लोगों से जुड़ने का बिजनेस है। हमने सोनी को वो कनेक्शन और इंडस्ट्री की समझ दी जिसकी उन्हें जरूरत थी।”
हालांकि, कुछ वक्त बाद परिस्थितियां ऐसी बनीं कि उन्हें सोनी से बाहर निकलना पड़ा। उन्होंने कहा- “हमारे कॉन्ट्रैक्ट में शर्त थी कि सातों लोग साथ रहेंगे वरना कोई नहीं रहेगा। कुछ पार्टनर्स बाहर जाना चाहते थे, इसलिए हमें भी डील से बाहर आना पड़ा। लेकिन हम उस डील से बहुत संतुष्ट थे, क्योंकि उसका रिटर्न जबरदस्त था।”
‘बूम’ से झटका, लेकिन सोनी ने संभाला
2002 में बनी फिल्म ‘बूम’ ने श्रॉफ परिवार को बड़ा झटका दिया। बड़े सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई और प्रोडक्शन में नया कदम रखने वाला यह कपल आर्थिक रूप से टूट गया।
हालांकि सोनी चैनल में उनके पहले किए गए स्मार्ट निवेश ने उन्हें संभाल लिया। यह निवेश न सिर्फ उन्हें आर्थिक स्थिरता देने में कामयाब रहा, बल्कि यह एक बिजनेस लर्निंग भी बन गया कि सही समय पर सही फैसले कैसे बड़े बदलाव ला सकते हैं।
1 लाख से 1 करोड़
जब उनसे शुरुआती निवेश में हुई वृद्धि और क्या यह 200 प्रतिशत के आसपास था, इसके बारे में पूछा गया, तो आयशा ने जवाब दिया, 'काफी ज्यादा।' होस्ट ने उनसे फिर पूछा, 'अगर आपने उस सौदे में 100 रुपये लगाए होते, तो अंत में आपको कितना मिलता?' आयशा ने कहा, 'यह उससे कहीं ज्यादा था और अगर आप उस अवधारणा को उस सौदे पर लागू करें, तो उस समय यह 1 लाख रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक था।'