''इससे पहले कि देर हो जाए...इतिहास रचने के बाद जाकिर खान ने फैंस को दिया बड़ा झटका, इस वजह से काम से लेना पड़ा ब्रेक

Sunday, Sep 07, 2025-04:52 PM (IST)

मुंबई. स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान हाल ही में इतिहास रचकर चर्चा में आए थे। वह अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले कॉमेडियन बने थे। इस बड़ी उपलब्धि के बाद हाल ही में उन्होंने फैंस को चौंका दिया है।

जाकिर खान ने खुलासा किया कि लगातार टूर और अनियमित शेड्यूल की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि अब वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लेंगे।

PunjabKesari

 

क्यों खराब हुई तबीयत ?

38 साल के जाकिर ने इस बात का खुलासा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा – पिछले दस सालों से वह लगातार टूर पर हैं और इस दौरान दिन में 2-3 शो करना, कम नींद लेना, सुबह-सुबह फ्लाइट पकड़ना और समय पर खाना ना मिलना उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं रहा। वह पिछले एक साल से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। फिर भी शो करना ज़रूरी था, इसलिए वह काम करते रहे।


जाकिर ने माना कि उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करना बेहद पसंद है, लेकिन अब शरीर को आराम देना ज़रूरी है। उन्होंने साफ कहा कि काम करते-करते उन्होंने अपनी हेल्थ को नज़रअंदाज किया, लेकिन अब देर होने से पहले ध्यान देना जरूरी है।

नया टूर 'Papa Yaar'

हालांकि जाकिर ने फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने ऐलान किया कि उनका नया टूर 'Papa Yaar' अक्टूबर से शुरू होगा। इस बार वह कम शहरों में शो करेंगे और फिर लंबा ब्रेक लेंगे।


जाकिर का 'Papa Yaar' टूर 24 अक्टूबर से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वह वडोदरा, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, भोपाल, उदयपुर, जोधपुर और मंगलुरु जैसे शहरों में परफॉर्म करेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही इस बार शो की संख्या कम है, लेकिन हर परफॉर्मेंस को वह खास और यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News