धर्मेंद्र के बाद अब इस दिग्गज अभिनेता के निधन की झूठी अफवाहें फैल रहीं, फैंस की बढ़ी चिंता
Tuesday, Nov 11, 2025-06:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर 11 नवंबर 2025 को बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों को लेकर झूठी खबरों की बाढ़ आई। कई पोस्ट में दावा किया गया कि बॉलीवुड के लेजेंड धर्मेंद्र और 71 वर्षीय हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कुछ वायरल पोस्ट में कहा गया कि जैकी चैन की मौत सेट पर लगी पुरानी चोटों और लंबी बीमारी के कारण हुई, और उनकी पत्नी व बेटी ने इसकी पुष्टि की है।
Today's the day of Fake Death News
— Ravi G. Mahajan (@thebrokedoc) November 11, 2025
Dharmendra - still alive
Jackie Chan - very much alive
फैली अफवाह और फैंस की चिंता
वायरल पोस्टों ने दुनियाभर के फैंस में घबराहट फैला दी। सोशल मीडिया पर कई कैप्शन में दावा किया गया कि जैकी महीनों से इलाज करा रहे थे और अंत में बीमारी के आगे हार गए। लेकिन जैकी चैन के आधिकारिक फैन पेज और समाचार एजेंसियों ने साफ किया कि यह पूरी तरह झूठी खबर है। जैकी चैन स्वस्थ हैं, जीवित हैं और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

जैकी चैन की हालिया गतिविधियां
इस साल मई में जैकी चैन की फिल्म 'कराटे किड: लेजेंड्स' रिलीज हुई थी, जिसका प्रमोशन खुद उन्होंने किया और इस दौरान वे पूरी तरह स्वस्थ दिखे। अक्टूबर में उन्हें डेविड बैकम, शाक ओ’नील और बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ एनबीए बास्केटबॉल मैच में देखा गया। इन मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं।

पहले भी फैली थी झूठी खबरें
जैकी चैन पहले भी कई बार मौत की झूठी अफवाहों का शिकार हो चुके हैं। 2015 में उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे जीवित हैं और उनके नाम से चल रही अफवाहों पर विश्वास न करें।
Facebook’s latest fake news: Jackie Chan has passed.
— Digital Gal 🌸 (@DigitalGal_X) November 10, 2025
He hasn’t. pic.twitter.com/fxBdLGuRCf
जैकी चैन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
जैकी चैन की आने वाली फिल्मों में 'न्यू पुलिस स्टोरी 2', 'प्रोजेक्ट पी', 'फाइव अगेंस्ट अ बुलेट' और बहुप्रतीक्षित 'रश ऑवर 4' शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में वे 'राइड ऑन' (2023), 'द लेजेंड' (2024), 'द शैडोस एज' (2025) जैसी फिल्मों में नजर आए हैं।
