नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई? माहिका की के हाथ में डायमंड रिंग देख फैंस ने लगाए क्यास
Thursday, Nov 20, 2025-12:16 PM (IST)
मुंबई. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की नजदीकियां पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा का विषय हैं-कभी साथ घूमते हुए दिखाई देते हैं, कभी किसी इवेंट में एक साथ स्पॉट होते हैं। इसी बीच अब दोनों की सगाई की खबरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

क्या सचमुच हार्दिक और माहिका ने कर ली सगाई?
हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में हार्दिक ने अपनी जिंदगी के ‘Big 3’ का जिक्र किया—उनका बेटा अगस्त्य, उनका पेट डॉग और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा। इन तस्वीरों में हार्दिक और माहिका काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन इस पोस्ट में एक चीज़ ने सभी को चौंका दिया- माहिका की रिंग फिंगर में चमकती हुई डायमंड रिंग।
v
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि माहिका के हाथ में एक खूबसूरत डायमंड रिंग है, जिसे लेकर लोगों ने तुरंत अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या यह उनकी एंगेजमेंट रिंग है?

हनुमानजी की पूजा ने बढ़ाई अटकलें
कुछ दिनों पहले हार्दिक और माहिका एक साथ मंदिर में हनुमानजी की पूजा करते भी नजर आए थे। पूजा की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई कि दोनों का रिश्ता अब सिर्फ ‘डेटिंग’ से आगे बढ़ चुका है।

फैंस और नेटिज़न्स लगातार अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन इस पूरे मुद्दे पर हार्दिक और माहिका दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भले ही सगाई की खबरों की पुष्टि न हुई हो, लेकिन इतना साफ है कि हार्दिक और माहिका ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।
पहले भी की थी हार्दिक ने रोमांटिक सगाई
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अपनी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ भी बेहद रोमांटिक अंदाज में क्रूज पर सगाई की थी। उस प्रपोजल की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे।
