Bigg Boss 19 से बेघर होने के बाद नगमा ने किया शादी का ऐलान, अवेज के चीटिंग रूमर्स पर भी तोड़ी चुप्पी

Wednesday, Sep 17, 2025-12:37 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, अब तक शो से दो कंटेस्टेंट्स नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक का पत्ता कट चुका है। इसी बीच घर से बेघर होने के बाद नगमा का एक नगमा का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अवेज दरबार संग अपनी शादी का ऐलान करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह बिग बॉस के घर से शुरू हुए अवेज के चीटिंग रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ती हैं। तो आइए जानते हैं नगमा ने आगे और क्या कहा..

 PunjabKesari


दरअसल, सोशल मीडिया पर नगमा मिराजकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो नगमा ने कहा कि अवेज और मैं शादी का प्लान कर रहे हैं। दिसंबर के बाद हम दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

इसके साथ ही नगमा ने कहा कि बिग बॉस में जाने से पहले ही हम दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। हालांकि एक-दूसरे को हम 9 साल से जानते थे। 

PunjabKesari

 

बता दें नगमा जब घर से बेघर हुई थीं तो उन्होंने अवेज से कहा था कि मैं बाहर जाकर शादी की तैयारी करती हूं। तभी से दोनों की शादी की खबरें वायरल होने लग गई थी।

मालूम हो, इससे पहले अवेज दरबार के पिता और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने खुलासा किया था कि इस साल अवेज दरबार और नगमा मिराजकर शादी करने वाले थे। हालांकि, शादी की डेट फिक्स होने के बाद भी कपल ने अपनी शादी को टाल दिया। यह फैसला उन्होंने शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के कारण लिया है। दरअसल, इनकी शादी की डेट और बिग बॉस की डेट क्लैश हो गई, जिसके कारण कपल को अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News