चार महीने की खामोशी के बाद बाबिल की सोशल मीडिया पर वापसी, शेयर की इमोशनल पोस्ट

Sunday, Oct 12, 2025-11:38 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के अभिनेता इरफान खान के बेटे और उभरते अभिनेता बाबिल खान ने चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर फिर से वापसी की है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य संघर्ष, डिप्रेशन और भावनात्मक हालात के बारे में खुलकर बात की।

चार महीने बाद सोशल मीडिया पर लौटे बाबिल,
बाबिल ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वो अपने अंदर चल रही गहरी उथल-पुथल से लड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई बार खुद को टूटता महसूस किया, बहुत रोए, और अपने अंदर के अंधेरे से जूझते रहे। उन्होंने लिखा,"सुनने का इरादा नहीं था, इस कांच के घर की दीवारें बहुत पतली हैं... मैंने दिल को बाहों पर सजाया था, अब मेरी टी-शर्ट्स खून में भीगी है।"इस क्रिप्टिक लेकिन गहरे पोस्ट में बाबिल ने इशारों में बताया कि कैसे नींद की कमी, घबराहट और अंदर के जख्मों ने उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत को प्रभावित किया।

भावनाओं से भरी बाबिल की वापसी 
इस एक लाइन में बाबिल ने अपनी मानसिक स्थिति की गहराई को बयां कर दिया। उनकी यह पोस्ट न केवल निजी संघर्ष को उजागर करती है, बल्कि ये भी बताती है कि पब्लिक फिगर होने के बावजूद वो अकेलेपन और मानसिक दबाव से जूझते रहे। पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में बाबिल रेड स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं, मुंह में गेंदे का फूल है, और आंखें लाल दिख रही हैं — मानो कई रातों की नींद और आंसू उसमें झलक रहे हों।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

पिछला विवाद और सोशल मीडिया से दूरी
कुछ महीने पहले बाबिल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे रोते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को लेकर तमाम अटकलें लगाई गई थीं। कई लोगों ने इसे इंडस्ट्री के खिलाफ बयान मान लिया, लेकिन बाद में बाबिल ने स्पष्ट किया कि उनकी मंशा कुछ कलाकारों को सपोर्ट करने की थी — ना कि किसी पर निशाना साधने की। इस विवाद के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और अब करीब 4 महीने बाद उन्होंने वापसी की है।

सपोर्ट में उतरे सेलेब्स और फैन्स
बाबिल की इस इमोशनल पोस्ट पर उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने खूब प्यार लुटाया है। अभिनेता विजय वर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा,"बाबिल, हम सब तुम्हारे साथ हैं। चिंता मत करो।" इसके साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर की। फैंस भी बाबिल की पोस्ट पर भावुक कमेंट्स कर रहे हैं और उनके बेहतर भविष्य की दुआ कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट पर क्या चल रहा है?
जहाँ फैंस उनकी भावनात्मक वापसी से खुश हैं, वहीं अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बाबिल अगला कौन-सा प्रोजेक्ट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वह निर्देशक साई राजेश की एक फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन मौजूदा हालात के चलते उन्होंने उससे खुद को अलग कर लिया है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News