''इतने सालों बाद’ Alia Bhatt पुराने फैन को देख खिलखिलाया उठीं, हाथ जोड़कर किया फिर मिलने का वादा
Saturday, Sep 07, 2024-03:20 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कई इवेंट्स पर स्पॉट होती रहती हैं। लेकिन इस वक्त उनकी एक तस्वीर और वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में आलिया भट्ट बाहर निकलते हुए एक सरदार जी को देखती हैं और उनकी पहचान को लेकर हैरान हो जाती हैं।
दरअसल वीडियो में आलिया भट्ट अपने पुराने फैन सरदार जी को देखकर दंग रह जाती हैं और हाथ जोड़ते हुए कहती हैं, "अरे कैसे हो आप? इतने साल बाद, आप यहां हो?" इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बातचीत होती है और आलिया वहां से निकल जाती हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने अलग अलग तरीके से कमेंट्स किए हैं। कुछ ने लिखा है कि आलिया नीतू कपूर जैसी दिख रही हैं, जबकि दूसरों ने सरदार जी की विनम्रता की तारीफ की। कुछ कमेंट्स में कहा गया है कि आलिया अपने फैंस के साथ बहुत अच्छे से मिलती हैं और लोग हार्ट इमोजी के साथ अपनी रिएक्शंस दे रहे हैं ।इन पर दिलचस्प रिएक्शंस मिलने पर एक बार फिर साबित कर दिया कि आलिया अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह रखती हैं।
बता दें, आलिया भट्ट इस समय अपनी फिल्म "जिगरा" को लेकर व्यस्त हैं। इसके अलावा, वह "जी ले ज़रा" और "हार्ट ऑफ स्टोन" जैसी बड़ी परियोजनाओं पर भी काम कर रही हैं। वीडियो की चर्चा से पता चलता है कि आलिया की फैंस के साथ जुड़ाव और उनकी विनम्रता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।