जरीन के निधन के करीब दो हफ्तों बाद फैमिली संग शिरडी साई दरबार पहुंचे बेटे जायद खान, फोटोज शेयर कर लिखा- ''मेरी मां की पसंदीदा जगह''

Friday, Nov 21, 2025-10:39 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय कपूर की पत्नी व एक्ट्रेस जरीन खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनके निधन से उनका पूरा परिवार बुरी तरह टूट गया। जरीन के पति व बेटे-बेटियां उनके अंतिम संस्कार व प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोते नजर आए। वहीं, अब जरीन के निधन के करीब दो हफ्तों 14 दिन बाद उनके एक्टर बेटे जायद खान अपनी मां की फेवरेट जगह पर पहुंचे। इस खास दौरे की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

दरअसल, जायद खान ने अपनी शादी के 20 साल होने पर पत्नी मलाइका और बहनों संग शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। हालांकि, इस दौरान वो अपनी मां को याद कर भावुक हो गए। इस दौरान की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर जायद ने कैप्शन में लिखा- ''हमारी 20वीं एनिवर्सरी पर मलाइका, मेरी बहनें सिमोन, फराह, सुजैन और हमारे बहुत करीबी और प्यारे लोग शिरडी साई बाबा मंदिर में आकर खुशकिस्मत हुए, जो मेरी मां की पसंदीदा जगह है। हम एक परिवार के तौर पर सभी के लिए शांति, खुशहाली और सबसे ज़रूरी, दया और प्यार फैलाने की कामना करते हैं। भगवान आप सभी का भला करे! ओम साई राम 🙏🤲. #blessings #prayers #gratitude .''

 

View this post on Instagram

A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)


शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जायद अपनी बीवी और बेटे संग मंदिर में साई बाबा का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी बहनें सुजैन और फराह भी माथा टेकती दिख रही हैं। इस दौरान सबके चेहरों पर कहीं न कहीं मां की गैरमौजूदगी की कमी झलक रही है।


PunjabKesari

 
बता दें, संजय खान की पत्नी जरीन खान ने 7 नवंबर को 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

  
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News