26 की उम्र में तीसरी बार मां बनी पाक एक्ट्रेस, घर गूंजी नन्हीं परी की किलकारी
Thursday, Aug 28, 2025-01:20 PM (IST)

मुंबई:फेमस पाकिस्तानी स्टार कपल ऐमन खान और मुनीब बट के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 26 की ऐमन खान तीसरी बार मां बन गई हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने पति संग अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया। ऐ
मन खान ने 26 अगस्त को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम नेमल रखा। मुनीब बट ने बुधवार दोपहर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खुशखबरी शेयर की। ऐमन खान ने अपनी दोनों बेटियों अमल और मिरल की ओर से बच्ची के लिए एक पत्र के रूप में लिखा गया था।
पत्र में लिखा था –“प्यारी नेमल जिस पल तुम आईं, हमारे जीवन में जादू भर गया। तुम्हारे नन्हें हाथ, प्यारी मुस्कान… तुम्हारे बारे में हर चीज़ हमारे लिए एक तोहफ़ा है जिसे हम हमेशा संजोकर रखेंगे। तुम्हारी बड़ी बहनों के तौर पर हम वादा करते हैं कि तुम्हारे हर दिन को प्यार, हंसी और गले लगाने की गर्माहट से भर देंगे। तुमने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है और हमारे दिलों को खुशी से भर दिया है। घर में स्वागत है, छोटी बहन। हम तुमसे उतना प्यार करते हैं, जितना शब्दों में बयां नहीं कर सकते।” ❤️
यह कपल 2018 में शादी के बंधन में बंधा था। उनकी पहली बेटी अमल का जन्म 2019 में हुआ दूसरी बेटी मिराल 2023 में आई। अब कपल तीसरी बार पेरेंट्स बन गया है।