''फेम के बाद बदल गईं..ऐश्वर्या को लेकर सोना मोहापात्रा ने किया खुलासा, कहा-उन्होंने अपनी अक्लमंदी को कम कर लिया

Monday, Dec 30, 2024-11:48 AM (IST)

 मुंबई. सिंगर सोना मोहापात्रा अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह हमेशा लोगों के बीच खुलकर अपनी बात रखती हैं। अब हाल ही में सोना ने मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बारे में बात की और कहा कि फेम मिलने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को बदल लिया है। उन्होंने अपनी अक्लमंदी को कम कर लिया।

 


यूट्यूब चैनल पर दिए गए एक इंटरव्यू में सोना मोहापात्रा ने बताया कि कैसे कुछ एक्टर्स जानबूझकर फिल्म इंडस्ट्री में अपने ज्ञान को उजागर नहीं करते हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन का उदाहरण दिया और बताया कि वह पहली बार एक्ट्रेस से तब मिली थीं जब वह रचना संसद एकेडमी ऑफ आर्किटेक्चर में आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं।

PunjabKesari


उस समय उन्हें ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत, बुद्धिमान और हर मुद्दे पर बोलने वाली लगीं। हालांकि, उन्हें लगा कि मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीतने और पॉपुलर फिल्मों में एक्ट करने से ऐश्वर्या की पर्सनालिटी में बदलाव आया है, 'वह आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थी, वह मुझसे उम्र में बड़ी है... उनकी एक क्लासमेट थी, फैमिली फ्रेंड थी। बहुत करीबी थे। वह बहुत खूबसूरत दिखती थी, वह बहुत स्मार्ट थीं, हमेशा बहुत अच्छी तरह बोलती थीं।'


सिंगर सोना ने आगे कहा कि जब उन्होंने बाद में ऐश्वर्या को देखा तो उन्हें देखकर उन्हें नहीं लगा कि वह वही लड़की हैं, जिसे वह जानती थीं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्र में ऐश्वर्या राय को ज्यादा न बोलने और ज्यादा तेज न बनने के लिए मजबूर किया गया होगा।
 
सोना ने कहा, 'हो सकता है कि वह किसी भी मामले में डिप्लोमैटिक हो, लेकिन बहुत हंसती थी। हो सकता है कि उनका वह एक दौर रहा हो। लेकिन मैं सोचती रही, वह बहुत इंटेलिजेंट महिला है। लेकिन जिस इंडस्ट्री में वह है, शायद वह उन्हें बहुत स्मार्ट नहीं बनने के लिए मजबूर करती है। मैं गलत हो सकती हूं। उन्होंने अपनी बोलने की टोन को कम कर लिया है।'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News