Photos: श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय, व्हाइट सूट में दिखा कूल लुक
Wednesday, Nov 19, 2025-02:24 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही इन दिनों फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो अपने लुक्स और अपीयरेंस से अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय को श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में देखा गया, जहां प्रधानमंत्री मोदी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए। इस दौरान की ऐश्वर्या की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय व्हाइट लुक में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह पहुंची। लाइट मेकअप, खुले बाल और व्हाइट दुपट्टा कैरी किए एक्ट्रेस का बेहद कूल लुक देखने को मिला। इस दौरान ऐश्वर्या ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सत्य साईं बाबा के बताए रास्ते पर चलने की बात कही।
ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति को 'विशेष और प्रेरणादायक' बताया और कहा कि वह हमेशा पीएम मोदी के मार्गदर्शक और प्रभावशाली विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहती हैं। ऐश्वर्या ने कहा कि पीएम की मौजूदगी ने इस शताब्दी आयोजन को और भी खास बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम हमें श्री सत्य साईं बाबा के उस संदेश की याद दिलाता है कि सच्चा नेतृत्व सेवा में है और मनुष्य की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा है।
ऐश्वर्या राय का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार पोन्नियिन सेलवन: II में नजर आई थीं, जो 2023 में रिलीज़ हुई थी। फिलहाल, उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, वह पेरिस फैशन वीक, कान्स फिल्म फेस्टिवल और अन्य बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में अपनी शानदार उपस्थिति से सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
