Viral Video: बेटी आराध्या के साथ जमकर झूमीं ऐश्वर्या राय, मां बेटी पर टिकी सबकी निगाहें
Tuesday, Dec 05, 2023-03:46 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी मां भी हैं। उन्होंने दोनों एक साथ कई बार स्पॉट होती हैं और लोगों को ये जोड़ी बेहद पसंद भी आती है। ऐश्वर्या अपनी बेटी के बिना किसी फंक्शन में नहीं जाती हैं।
सोशल मीडिया पर मां-बेटी की जोड़ी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों को जमकर डांस करते देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में ऐश ब्लैकअनारकली सूट में खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं आराध्या व्हाइट ड्रेस में प्यारी लग रही हैं। वीडियो मां-बेटी की जोड़ी के बीच के रिश्ते को बयां करता है और वे खुलकर डांस कर रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ डांस कर रही हैं और पीछे उसी में जिनिलिया भी दिखाई दे रही हैं।
Moments that twirl with love and joy! Aishwarya Rai and her daughter share a magical dance, creating memories that will forever dance in their hearts. 💃👧✨#Aishwaryarai #AishwaryaRaiBachchan #Bollywood #AliaBhatt #WATCH #ViralVideos pic.twitter.com/9wF8JcZ1UF
— Jadolya (@JadolyaNews) December 4, 2023
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन संग शादी रचाई थी। कपल ने 2011 में प्यारी सी बेटी का स्वागत किया जिसका नाम आराध्या बच्चन रखा।