RARE PICS: पहले इतनी अजीब दिखती थी सुपरमॉडल ऐश्वर्या, 15 साल में ही शुरु कर दी थी मॉडलिंग

Wednesday, Nov 01, 2017-04:13 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रैस ऐश्वर्या राय आज 44 साल की हो गईं हैं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई। 1 नवंबर, 1973 को जन्मी ऐश्वर्या बचपन में आर्किटेक्ट बनने का सपना देखा करती थीं। लेकिन बड़ी होते-होते उनका रुझान मॉडलिंग की ओर हो गया। मॉडलिंग का पहला ऑफर उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था, तब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं। इसके बाद उन्होंने कई ऐड में काम किया और पढ़ाई भी जारी रखी। 

PunjabKesari

बताया जाता है कि मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ा चुकीं ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या राय को वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी।

PunjabKesari

1993 में एक्टर आमिर खान के साथ पेप्सी के ऐड में आकर ऐश चर्चित चेहरा बन गई थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।

PunjabKesari
बता दें कि ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे। ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली।

PunjabKesari

उन्होंने 'देवदास' (2002), 'धूम 2' (2006), 'उमराव जान' (2006), 'गुरु' (2007), 'सरकार राज' (2008), 'हमारा दिल आपके पास है' (2000), 'मोहब्बतें' (2000), 'ताल' (1999), 'आ अब लौट चलें' (1999), 'जोधा अकबर' (2008) सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News