दुबई से लौटी ऐश्वर्या: पति अभिषेक की कार से घर को हुईं रवाना,लोगों को खली आराध्या की कमी
Thursday, Nov 28, 2024-12:41 PM (IST)
मुंबई: ऐश्वर्या राय बुधवार की देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। एक्ट्रेस दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम इवेंट में शिरकत करने के बाद देश लौट आई हैं। दुबई से लौटीं ऐश्वर्या को देख लोग इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि लंबे समय बाद वो अकेली नजर आई हैं। अक्सर ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं, अपनी बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं था।
ऐसे में लोगों को ऐश की लाडली की कमी खली। ऐश्वर्या राय मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुईं। तस्वीरों में एक्ट्रेस बिग साइज की फुल स्लीव्स वाली ब्लैक एंड ग्रे जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं जिस पर स्पार्कल गोल्डन डिटेलिंग वर्क किया हुआ था।
ब्लैक आउफिट के साथ ब्लैक जेगिंग और मैचिंग स्नीकर्स पेयर किए थे। उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग में खुला छोड़ दिया था। वॉच, रिंग्स और एक ब्लैक लेदर के बैकपैक के साथ ऐश ने अपना लुक कंप्लीट किया था। इस दौरान ऐश के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखने को मिली।
फोन के वाॅलपेपर ने खींचा ध्यान
इस दौरान इन्हीं कैमरों में ऐश्वर्या के फोन की स्क्रीन भी कैप्चर हो गई।कई लोगों को लग रहा है कि ऐश्वर्या के फोन स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन की फोटो है। हालांकि, ऐश्वर्या ने फोन पर बेटी के बचपन की तस्वीर लगा रखी है, जिसमें साथ वो भी नजर आ रही है। हालांकि, ऐश्वर्या ने लंबे समय से यही वॉलपेपर लगा रखा है, जो इस बार भी कैमरे में साफ-साफ दिखा है।
वहीं ऐश्वर्या को लेने एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन की कार पहुंची थी।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहों पर हाल ही में एक ब्लॉग पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। एक्टर ने बताया कि वह अपने परिवार के बारे में कम बोलना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा था- 'मैं अपने परिवार के बारे में बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि मैं इसे प्राइवेट रखना पसंद करता हूं। अफवाहें सिर्फ अफवाहें होती हैं, ये बिना सबूत के बनाई गई झूठी बातें होती हैं। रिपोर्ट्स या जो कुछ भी लिखा जाता है, उसका पहले सच जानना जरूरी है।'