दुबई से लौटी ऐश्वर्या: पति अभिषेक की कार से घर को हुईं रवाना,लोगों को खली आराध्या की कमी

Thursday, Nov 28, 2024-12:41 PM (IST)

मुंबई: ऐश्वर्या राय बुधवार की देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। एक्ट्रेस दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम इवेंट में शिरकत करने के बाद देश लौट आई हैं। दुबई से लौटीं ऐश्वर्या को देख लोग इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि लंबे समय बाद वो अकेली नजर आई हैं। अक्सर ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं, अपनी बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं था।

PunjabKesari

 

 

ऐसे में लोगों को ऐश की लाडली की कमी खली। ऐश्वर्या राय मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुईं। तस्वीरों में एक्ट्रेस बिग साइज की फुल स्लीव्स वाली ब्लैक एंड ग्रे जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं जिस पर स्पार्कल गोल्डन डिटेलिंग वर्क किया हुआ था।  

PunjabKesari

 

ब्लैक आउफिट के साथ ब्लैक जेगिंग और मैचिंग स्नीकर्स पेयर किए थे। उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग में खुला छोड़ दिया था। वॉच, रिंग्स और एक ब्लैक लेदर के बैकपैक के साथ ऐश ने अपना लुक कंप्लीट किया था। इस दौरान ऐश के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखने को मिली। 

PunjabKesari

फोन के वाॅलपेपर ने खींचा ध्यान

इस दौरान इन्हीं कैमरों में ऐश्वर्या के फोन की स्क्रीन भी कैप्चर हो गई।कई लोगों को लग रहा है कि ऐश्वर्या के फोन स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन की फोटो है। हालांकि, ऐश्वर्या ने फोन पर बेटी के बचपन की तस्वीर लगा रखी है, जिसमें साथ वो भी नजर आ रही है। हालांकि, ऐश्वर्या ने लंबे समय से यही वॉलपेपर लगा रखा है, जो इस बार भी कैमरे में साफ-साफ दिखा है।

PunjabKesari

वहीं ऐश्वर्या को लेने एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन की कार पहुंची थी। 

PunjabKesari

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहों पर हाल ही में एक ब्लॉग पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। एक्टर ने बताया कि वह अपने परिवार के बारे में कम बोलना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा था- 'मैं अपने परिवार के बारे में बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि मैं इसे प्राइवेट रखना पसंद करता हूं। अफवाहें सिर्फ अफवाहें होती हैं, ये बिना सबूत के बनाई गई झूठी बातें होती हैं। रिपोर्ट्स या जो कुछ भी लिखा जाता है, उसका पहले सच जानना जरूरी है।'


View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News