अजय देवगन के ऑन स्क्रीन बेटे को मिली सपनों की रानी,भाविन भानुशाली ने शेयर की रोका सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें
Saturday, Nov 23, 2024-05:45 PM (IST)
मुंबई: 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन के बेटे का किरदार निभा चुके एक्टर भाविन भानुशाली को उनकी सपनों की राजकुमारी मिल गई है। भाविन भानुशाली सगाई के बंधन में बंधे हैं। उन्होंने अपने रोका सेरेमनी की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं। तस्वीरों में हम मिस्ट्री गर्ल का चेहरा देख सकते हैं, लेकिन उसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
रोका के लिए कपल ने मैचिंग आउटफिट में चुना दोनों ने पीच कलर के कपड़ों में ट्रेडिशनल लुक कैरी किया। इस दिन के लिए भाविन ने भानु डिज़ाइनर का पीच रंग का सिल्क कुर्ता चुना। कुर्ते में नेकलाइन और स्लीव्स पर हरे और गुलाबी रंग में मोटिफ पैटर्न और जटिल फूलों की कढ़ाई है।
उन्होंने इसे सफ़ेद रंग के पजामे के साथ पहना। भाविन ने इस लुक को बिना किसी एक्सेसरी के सिंपल रखा और अपने बालों को हमेशा की तरह जेल-बैक स्टाइल में सेट किया।भाविन की होने वाली दुल्हन ने भी पीच रंग की साड़ी चुनी, जिसमें गोल्डन मोटिफ डिज़ाइन और चौड़ा बॉर्डर था।
उन्होंने साड़ी को हरे रंग की फुल-स्लीव ब्लू और पिंक फ्लोरल वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया। उन्होंने अपने लुक को गजरे से सजे बालों और अटैच्ड हेयर एक्सेसरीज के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स और स्टोन बिंदी से पूरा किया।
भाविन अपनी खूबसूरत मंगेतर के साथ अलग-अलग लोकेशन पर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।एक तस्वीर में भाविन अपनी मंगेतर के माथे पर किस करके उनपर प्यार लुटाते हुए नजर आए हैं। भाविन ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा-'रोकाफाइड और बहुत ज्यादा ही खुश..।'
भाविन भानुशाली सोशल मीडिया की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं। इंस्टाग्राम पर उनके चार मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं और वे विशाल पांडे और समीक्षा सूद के साथ इन्फ़्लुएंसर ग्रुप, टीनटीगाड़ा का हिस्सा हैं। भाविन कई गुजराती फ़िल्मों और यहाँ तक कि हिंदी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ जैसे दे दे प्यार दे, कमांडो 3, शुभ सांझ और ए.आई. शा: माई वर्चुअल गर्लफ्रेंड का भी हिस्सा रहे हैं।