विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अजय ने शेयर की मेडिटेशन करते हुए की तस्वीर, बोले-ध्यान करने से मिलेंगे परेशानियों के जवाब
Saturday, Jun 05, 2021-05:43 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 5 जून की दिन दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश की मशहूर हस्तियां पर्यायवर्ण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं। इसी बीच मशहूर एक्टर अजय देवगन ने भी इस अवसर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
अजय देवगन ने लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए अपनी एक शांतमयी अंदाज की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मेडिटेशन करते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ध्यान लगाएं, अक्सर इससे सभी सवालों और परेशानियों के जवाब मिल जाते हैं।'
फैंस एक्टर के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड 2 और भुज द प्राइड ऑफ इंडिया है।