Bholaa से रोमांटिक सॉन्ग Nazar Lag Jayegi हुआ रिलीज, इश्क लड़ाते दिखे Ajay Devgn
Monday, Feb 20, 2023-03:56 PM (IST)

नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भोला' (Bholaa) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं फिल्म का पहला गाना 'नजर लग जाएगी' (Nazar Lag Jayegi) रिलीज हुआ है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसे अजय और अमाला पॉल पर फिल्माया गया है।
Bholaa से रोमांटिक सॉन्ग Nazar Lag Jayegi हुआ रिलीज
गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं तो वहीं जावेद अली की आवाज आपको एक अलग ही दुनिया में लेकर जाती है। गाने में अजय और अमाला की क्यूट सी लव स्टोरी देखने को मिल रही है, जहां अजय इश्क लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि 'भोला' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अजय देवगन जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। वहीं एक्टिंग के साथ साथ अजय ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में अजय के अवाला तब्बू, साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।