फिल्म खेल खेल में की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने दिखाई दरियादिली, दरगाह के पुनर्निमाण के लिए दान की करोड़ों की राशि

Thursday, Aug 08, 2024-04:06 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' को लेकर चर्चा में हैं। इसके लिए वह जगह-जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में अक्षय अपनी टीम के साथ मुंबई में हाजी अली दरगाह में पहुंचे। दरगाह जाकर एक्टर ने सिर्फ दुआ मांगी, बल्कि एक नेक काम भी किया, जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हो रही है। वहां से एक्टर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार ने टीम के साथ हाजी अली दरगाह का दौरा किया है, जहां प्रबंधन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान अक्की डेनिम पैंट-शर्ट के साथ सिर पर रुमाल बांधे नजर आए और दरगाह का दौरा करते दिखे। 

PunjabKesari

दौरा करने के बाद अक्षय कुमार ने दरगाह के एक हिस्से के पुनर्निमाण की जिम्मेदारी ली और इसके लिए करोड़ों की धनराशि दान में दी है। हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह के लिए करीब  1 करोड़ 21 लाख रुपए दान में दिए हैं। एक्टर का ये बडप्पन देखकर उनकी हर कोी तारीफ कर रहा है।

 

बता दें, अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके बाद एक्टर के पास  'सिंघम अगेन', 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी कई फिल्मों हैं।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News