ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अक्षय कुमार ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख, पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दायर की याचिका
Thursday, Oct 16, 2025-11:44 AM (IST)

मुंबई. कई मशहूर बॉलीवुड सितारे जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऋषभ शेट्टी और अक्किनेनी नागार्जुन अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं। अब इस सूची में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। एक्टर ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है।
अक्षय कुमार ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अदालत से उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपफेक तकनीक का गलत इस्तेमाल कर उनके नाम, चेहरा, आवाज़ और व्यक्तित्व का व्यावसायिक रूप से दुरुपयोग कर रहे हैं।
एक्टर का कहना है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल न केवल उनके सम्मान और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह उनके फैंस और आम जनता को भी भ्रमित करता है।
हाईकोर्ट ने क्या कहा?
बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि वह अक्षय कुमार की सुरक्षा के लिए एक अंतरिम आदेश (Interim Order) पारित करेगा।
न्यायालय ने कहा- “इस तरह की सामग्री केवल एक एक्टर के कद को ठेस नहीं पहुंचाती, बल्कि इसके गंभीर सामाजिक परिणाम भी हो सकते हैं।”
अदालत ने यह भी माना कि डिजिटल युग में मशहूर हस्तियों की पहचान और छवि का गलत इस्तेमाल एक गंभीर कानूनी और नैतिक समस्या बन चुकी है।
अक्षय के वकील की दलील
सुनवाई के दौरान अक्षय कुमार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेंद्र सराफ ने कहा कि यह मामला केवल अभिनेता की व्यक्तिगत चिंता का विषय नहीं है, बल्कि यह पूरी फिल्म इंडस्ट्री और आम नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा है।
उन्होंने तर्क दिया कि यदि इस पर रोक नहीं लगाई गई तो एआई तकनीक का दुरुपयोग आम हो जाएगा और किसी भी व्यक्ति की छवि या आवाज़ को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
अदालत से मांग की गई है कि अक्षय कुमार की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार से उनके नाम, फोटो, आवाज़ और बोलने की शैली, हावभाव या बॉडी लैंग्वेज और फिल्मी पहचान (जैसे “खिलाड़ी कुमार”) का किसी भी विज्ञापन, वीडियो, या डिजिटल सामग्री में उपयोग न किया जाए।
विवादित डीपफेक ट्रेलर
इस याचिका में मार्च 2025 में ऑनलाइन प्रसारित हुए एक फर्जी फिल्म ट्रेलर का भी ज़िक्र किया गया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार की डीपफेक तस्वीरें और आवाज़ का इस्तेमाल कर यह झूठ फैलाया गया था कि एक्टर एक नई फिल्म में काम कर रहे हैं। बाद में अक्षय को सोशल मीडिया पर आकर खुद यह स्पष्ट करना पड़ा कि उनका इस फिल्म या ट्रेलर से कोई संबंध नहीं है।