शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट ने विदेश यात्रा पर राहत देने से किया इनकार

Thursday, Oct 02, 2025-12:10 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा जारी लुकआउट नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। कपल ने कोर्ट से 2 से 5 अक्टूबर तक परिवार संग फुकेट (थाईलैंड) में छुट्टियां मनाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी यह मांग ठुकरा दी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी।

 

 

शिल्पा-राज की ओर से रखा गया पक्ष

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की तरफ से वकील निरंजन मुंदरगी और केरल मेहता ने कोर्ट में दलील दी कि वर्ष 2021 में दर्ज एक पुराने केस के बावजूद, दोनों को अतीत में कई बार विदेश यात्रा की अनुमति दी गई थी और वे हर बार जांच में सहयोग करते रहे हैं। उनका कहना था कि चूंकि दंपति ने अब तक जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है, इसलिए उन्हें इस बार भी छुट्टियों के लिए विदेश जाने की अनुमति मिलनी चाहिए।

 

सरकारी पक्ष का तर्क

मुख्य सरकारी वकील मनकुंवर देशमुख ने कोर्ट को बताया कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ गंभीर आर्थिक अपराध से जुड़े दो मामले लंबित हैं। ऐसे में उन्हें विदेश यात्रा की इजाजत देना जांच के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है। इस पर मुख्य न्यायमूर्ति चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की खंडपीठ ने कहा कि फिलहाल दंपति को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने ईओडब्ल्यू को 8 अक्टूबर तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

आगे की यात्राओं का भी जिक्र

याचिका में शिल्पा और राज ने भविष्य की कई इंटरनेशनल ट्रिप्स का भी उल्लेख किया। 21 से 24 अक्टूबर – लॉस एंजिल्स (प्रोफेशनल काम के लिए)

26 से 29 अक्टूबर – कोलंबो और मालदीव (अपने होटल ‘बैस्टियन’ के विस्तार कार्य के लिए)

20 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 – दुबई और लंदन (राज कुंद्रा के माता-पिता से मुलाकात के लिए)

60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

गौरतलब है कि अगस्त 2025 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इसके बाद सितंबर में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया, ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News