आशा भोसले को मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा

Friday, Oct 03, 2025-11:15 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: मशहूर सिंगर आशा भोसले ने हाल ही में अपने पर्सनैलिटी राइट्स के दुरुपयोग को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक अहम आदेश जारी किया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया आदेश
देश की मशहूर प्लेबैक सिंगर आशा भोसले को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी सुरक्षा मिली है। अदालत ने उनके पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन रोकने के लिए एक सख्त आदेश जारी किया है। अब कोई भी बिना उनकी अनुमति के उनका नाम, छवि या आवाज का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा।

AI तकनीक पर बड़ा प्रतिबंध, 
हाई कोर्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिये किसी भी सेलिब्रिटी की आवाज की नकली कॉपी बनाने पर पूरी रोक लगा दी है। जस्टिस आरिफ एस डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के आवाज का क्लोन बनाना और उसका इस्तेमाल करना पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन माना जाएगा। “AI टूल्स का अनधिकृत उपयोग किसी भी सेलिब्रिटी की सार्वजनिक पहचान को नुकसान पहुंचाता है।”

‘Make Inc’ समेत अन्य कंपनियों पर भी सख्त कार्रवाई का आदेश
आशा भोसले ने मेक इंक जैसी AI कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जो कथित तौर पर उनकी आवाज की क्लोनिंग कर रही थीं। कोर्ट ने इन कंपनियों को आवाज और छवि के गलत उपयोग से रोकने का आदेश दिया है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगेगी।

अन्य बड़े सितारों को भी मिली न्यायिक सुरक्षा
आशा भोसले के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े नाम ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और करण जौहर ने भी दिल्ली हाई कोर्ट में अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए मुकदमा दायर किया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी उनके पक्ष में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है।

डिजिटल युग में पर्सनैलिटी राइट्स की बढ़ती अहमियत
जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, कलाकारों और सार्वजनिक हस्तियों के अधिकारों की रक्षा करना भी उतना ही जरूरी हो गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट का यह फैसला डिजिटल और AI युग में कलाकारों के सम्मान और पहचान की सुरक्षा के लिए एक मजबूत मिसाल साबित होगा। 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News