''सरफिरा'' में राधिका मदान की एक्टिंग की अक्षय कुमार ने की तारीफ, कहा- मैंने अब तक जो भी देखा, उसमें सर्वश्रेष्ठ..
Tuesday, Jul 09, 2024-02:58 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस राधिका मदान जल्द ही फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ नजर आने के लिए तैयार हैं। फिल्म महज कुछ ही दिनों में पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर और गाने रिलीज़ होने के बाद से ही राधिका के महाराष्ट्रीयन लड़की, रानी के किरदार को खूब प्रशंसा मिली है। दर्शक उनकी शानदार एक्टिंग को देखने के लिए फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय ने अपनी को-स्टार की तारीफ की है।
अक्षय कुमार ने कहा, "यह अब तक का मेरा सबसे बेहतरीन अभिनय है। मुझे नहीं पता कि आप सभी उसके बारे में क्या सोचते हैं। वह महाराष्ट्रीयन नहीं है, लेकिन उसने एक महाराष्ट्रीयन की तरह अभिनय किया है। वह बहुत अच्छी बोलती है। उसकी भाषा बहुत अच्छी थी और उसने मराठी बोलना और क्या बोलना है, यह सीखने के लिए पूरी कक्षाएं ली हैं। उसने यही किया है।"
बता दें, 'सरफिरा' में, राधिका मदान ने रानी का किरदार निभाया है, जो एक उत्साही और दृढ़ महाराष्ट्रीयन लड़की है, जो दृढ़ निश्चय के साथ कई चुनौतियों का सामना करती है। उनका किरदार ताकत और कमज़ोरी का मिश्रण है, जो एक एक्ट्रेस के रूप में राधिका की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। फिल्म 12 जुलाई, 2024 को एक भव्य नाटकीय रिलीज के लिए तैयार है।