अक्षय कुमार ने करोड़ो में बेचा अपना मुंबई वाला लग्जरी अपार्टमेंट, 7 साल पहले खरीदी प्रॉपर्टी से कमाया इतना मुनाफा

Tuesday, Mar 11, 2025-10:11 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर जल्द ही कई अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर वह सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच खिलाड़ी कुमार अलग ही चर्चा में गए हैं। खबर है कि एक्‍टर ने मुंबई में एक करोड़ों की डील की है। अक्षय ने मुंबई के बोरीवली ईस्‍ट इलाके में अपना एक लग्‍जरी अपार्टमेंट बेच दिया है।  

PunjabKesari

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने यह अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रुपये में बेचा है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर इस प्रॉपर्टी से जुड़े रजिस्‍ट्री पेपर्स के मुताबिक, यह डील इसी महीने मार्च 2025 में हुई है।

 

अक्षय ने जो अपार्टमेंट बेचा है, वह इलाके के 'स्काई सिटी' बिल्‍ड‍िंग में है, जिसे ओबेरॉय रियल्टी ने बनाया है। यह सोसाइटी 25 एकड़ में फैली हुई है।

 

रिपोर्ट और रजिस्‍ट्री पेपर्स के अनुसार, अक्षय कुमार के इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,073 स्‍क्‍वायर फीट है। इसके साथ ही एक्‍टर ने दो कार पार्किंग भी खरीदी थी। एक्‍टर ने इस लेन-देन के लिए 26.1 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्‍ट्रेशन फीस चुकाई है।
 
कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने यह अपार्टमेंट करीब 7 साल पहले नवंबर 2017 में 2.37 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसे 4.35 करोड़ रुपये में बेचा है। इस तरह उन्‍हें इस डील से अक्षय ने 183.54% मुनाफा कमाया है। 

वर्कफ्रंट पर, अक्षय कुमार 'जॉली एलएलबी 3', 'कनप्‍पा' और 'हाउसफुल 5', 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।  


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News