सांता मोनिका की सड़कों पर बेटे नूह संग साइकिलिंग करती नजर आईं एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो, बेबी पिंक जंपसूट में दिखीं गॉर्जियस
Sunday, Oct 15, 2023-05:38 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच अच्छे से बैलेंस बनाकर चलती हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को बेटे नूह के साथ सांता मोनिका में साइकिलिंग करते हुए स्पॉट किया गया।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एलेसेंड्रा बेबी पिंक जंपसूट पहने साइकिलिंग करती नजर आ रही हैं।
इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग स्लीपर्स पहने हैं। चेहरे पर काला चश्मा और खुले बालों पर हैट लगाए एक्ट्रेस काफी गॉर्जियस लग रही हैं।
वहीं उनके बेटे नूह भी व्हाइट टी के साथ ब्लू शॉर्ट्स पहने साइकिलिंग करते नजर आ रहे हैं। मां-बेटे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
काम की बात करें तो एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो को आखिरी बार फिल्म Daddy's Home 2 में देखा गया था, जिसमें वह Karen के रोल में नजर आईं थी। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को खूब पसंद किया गया था।