आलिया भट्ट ने लॉन्च किया यू-ट्यूब चैनल, येलो साड़ी में यूं लगाए ठुमके
Wednesday, Jun 26, 2019-05:19 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब यू-ट्यूब पर भी अपने फैंस के साथ टच में रहेंगी। दरअसल, आलिया ने हाल ही में अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया है। इस बात की जानकारी खुद आलिया ने अपने दूसरे सोशल माडिया अकाउंट्स पर शेयर की है। आलिया ने ट्विटर पर अपने पहले यू-ट्यूब वीडिया का लिंक शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'कुछ नया, कुछ मजेदार, कुछ YouTube पर'। जानकारी के मुताबिक इस यू-ट्यूब चैनल पर आलिया अपने फैंस के साथ फैशन, मेकअप और फिटनेस और शूटिंग के मजेदार वीडियो शेयर करेंगी।
अपने चैनल पर आलिया ने वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आलिया कहती हैं कि इसमें ऐसे वीडियो होंगे जो थोड़े ज्यादा निजी होंगे। उन्होंने बताया कि उनका यू-ट्यूब चैनल उनके लिए अभिव्यक्ति करने का एक मौका है।
आलिया के इस वीडियो में उनकी शूटिंग के छोटे छोटे क्लिप्स हैं, जिसमें वह सभी को हंसाती हुई दिख रही हैं। वीडियो में आलिया टिप टिप बरसा पानी पर डांस भी करती नजर आ रही हैं। दरअसल यह उनके एक पुराने वीडियो का मेंकिंग सीन है।