भारत-पाकिस्तान टेंशन के नाम पर आलिया भट्ट का घनघोर झूठ! फैशन बना Cannes ना जाने की वजह

Thursday, May 15, 2025-12:17 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल कान्स डेब्यू करने वाली थींलेकिन फिर खबरें आईं कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से आलिया ने कान्स में डेब्यू करने का फैसला कैंसल कर दिया। आलिया भट्ट भारत-पाकिस्तान के बीच के हालात नॉर्मल होते ही कान्स पहुंचेंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्ट्रेस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिनों में फ्रेंच रुबेरा जा सकती हैं। लेकिन आपको जान कर  हैरानी होगी कि  आलिया के भारत पाक टेंशन का हवाला देकर कान्स डेब्यू कैंसिल करने की बात झूठी है।

PunjabKesari

 

जी हां,  उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते नहीं बल्कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के एक रूल की वजह से अपना डेब्यू पोस्टपोन किया है। दरअसल आलिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए खास ऑफटफिट पहनने वाली थीं। रेडिट पर कहा जा रहा है कि कान्स के रूल्स की वजह से आलिया को अपना फैसला बदलना पड़ा।

PunjabKesari

 

 

कान्स में एक्ट्रेस लॉन्ग ट्रेल गाउन पहनने वाली थीं लेकिन कान्स ने इस साल रेड कार्पेट पर चलने वाले सितारों के वॉल्युम और ट्रेल वाली ड्रेसेस पहनने पर बैन लगा दिया है। ऐसे में आलिया ने अपना डेब्यू आगे बढ़ा दिया है। अब एक्ट्रेस 23 या 24 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर उतर सकती हैं। दावा किया जा रहा है कि आलिया भट्ट की पीआर टीम ने जानबूझकर एक्ट्रेस के कान्स डेब्यू पोस्टपोन को देशभक्ति वाला एंगल दिया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News