''प्रेग्नेंट हैं आलिया भट्ट'' 2 महीने पहले ऐसा लिखने पर बैन हो गई थीं यूजर,एक्ट्रेस के गुड न्यूज देते ही रिवर हुआ अकाउंट तो बोलीं- ''सोर्स सही था''

Friday, Jul 01, 2022-02:36 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शादी के 2 महीने बाद ही प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया था। प्रेग्रेंसी अनाउंस के बाद से ही आलिया सुर्खियों में हैं। आलिया को लेकर कई खबरें सामने आईं हैं।

PunjabKesari

उनमें से एक खबर ये है कि आलिया अप्रैल में ही प्रेग्नेंट थी। दरअसल, अप्रैल महीने में ही आलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में एक महिला ने Reddit पर लिखा था। तबउनकी बातों को फेक बताकर उसे Reddit ग्रुप से बैन कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने वापसी कर ली है।

PunjabKesari

BollyBlindsNGossip ने 18अप्रैल को एक पोस्ट किया थाय़ इस पर newbee_forfun नाम के एक Reddit यूजर ने कहा था- 'मिस भट्ट साफ तौर पर प्रेग्नेंट हैं। इस खबर का सोर्स एक असिस्टेंट है जो कि उनका फ्रेंड/मेकअप आर्टिस्ट है। यूजर के इस दावे को लोगों ने तब गॉसिप करार दिया था।'

 

PunjabKesari
फैंस ने महिला यूजर की बात पर तब विश्वास नहीं किया था और लोग एक्ट्रेस को डिफेंड करने लगे थे। एक यूजर ने लिखा था- 'तो आलिया ने एक मेकअप आर्टिस्ट को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं? और उन्होंने ये फैसला किया कि इतनी पर्सनल जानकारी वह तुम्हें देंगे।'

PunjabKesari

इसके जवाब में newbee_forfun ने कहा था- 'आर्टिस्ट ने कुछ सुन लिया और उसने इसके बारे में दूसरे लोगों को बताया। यह गॉसिप सब्जेक्ट है। मैंने वह बात यहां बता दी एन्जॉय।अनुमान लगाते रहो और मेरी तरफ से गुड बाय। इस जानकारी को BollyBlindsNGossip के मॉडरेटर्स ने फेक मार्क कर दिया था और उन्हें बैन कर दिया गया था।' 

PunjabKesari

हालांकि जब एक्ट्रेस ने खुद प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो महिला यूजर पर से बैन हटा दिया गया। 'हे गाइज, मुझे अनबैन कर दिया गया। मुझे क्रेडिट देने के लिए शुक्रिया। और कोई बात नहीं उस वक्त ये लोगों को सच नहीं लग रहा था। लेकिन मुझे पता है कि सोर्स एकदम सही था। अब मुझसे ज्यादा मत पूछिएगा, जब कुछ सच में पता चलेगा तो मैं बता दूंगी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

बता दें कि 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी हुई थी। 27 जून को आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ अपना एक तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। तस्वीर में आलिया भट्ट हॉस्पिटल बेड पर लेटी थीं और पति रणबीर कपूर उनके बगल में बैठे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- हमारा बच्चा... जल्द आ रहा है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News