Allu Arjun ने पत्नी स्नेहा संग मनाई 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी,  केक काटकर सेलिब्रेट किया खास दिन

Friday, Mar 07, 2025-06:26 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच भी अपनी खास पहचान बनाई है। उनकी फिल्म 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी उन्हें अपार फैन फॉलोइंग दिलाई है। इन फिल्मों के जरिए अल्लू ने एक नया मुकाम हासिल किया। इसी बीच, अल्लू अर्जुन की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें वह अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चों के साथ खुशहाल पलों में नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

अल्लू और स्नेहा ने 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई 

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की शादी को 14 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके को अल्लू और स्नेहा ने अपने बच्चों के साथ मिलकर मनाया। स्नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में केक और गुलाब के फूलों के साथ एक खूबसूरत सजावट दिखाई दे रही है। दूसरी तस्वीर में स्नेहा और अल्लू अपने दोनों बच्चों, बेटे अयान और बेटी अरहा के साथ सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें स्नेहा केक काट रही हैं और उनके बच्चे साथ में उन्हें मदद कर रहे हैं, जबकि अल्लू मुस्कुराते हुए देख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ स्नेहा ने लिखा, 'हमें सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।'

PunjabKesari

शादी के 14 साल बाद भी बरकरार है प्यार

अल्लू अर्जुन और स्नेहा की शादी 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी, और पहली ही नजर में वह एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। हालांकि, स्नेहा के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी अभिनेता से हो। लेकिन अल्लू ने स्नेहा के परिवार को मनाया और दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई।

दोनों के दो बच्चे हैं—बेटा अयान जिसका जन्म 2014 को हुआ था और बेटी अरहा जिसका जन्म 2016 को हुआ था। 

अल्लू अर्जुन का करियर और परिवार

अल्लू अर्जुन का करियर लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है, और उनकी फिल्मों को हर दर्शक वर्ग में समान रूप से प्यार मिल रहा है। वहीं, उनके परिवार की यह तस्वीर इस बात का गवाह है कि वह अपने निजी जीवन में भी काफी खुशहाल हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News