मुझे पागल कुत्ते ने काटा है क्या.. एली अवराम संग डेटिंग पर आशीष चंचलानी ने कही ये बात

Tuesday, Jul 22, 2025-02:55 PM (IST)


मुंबई: एली अवराम और आशीष चंचलानी पिछले काफी वक्त से चर्चा में हैं। एली आशीष की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद फैंस दोनों को कपल मानने लगे लेकिन बाद में पता चला कि ये सब उनके म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन का हिस्सा था। वहीं अब एली संग डेटिंग की खबरों पर आशीष ने खुद चुप्पी तोड़ी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ☝️Onecomic.in (@onecomic.in)

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर आशीष चंचलानी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो एली अवराम संग नजर आ रहे हैं। वीडियो में आशीष एक्ट्रेस संग डेटिंग पर बात करते हुए कहा-'मैं इस इंसान को कभी डेट नहीं कर सकता। मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है क्योंकि एली के साथ तो काम करना ही बहुत मुश्किल है। मैंने सिर्फ मजाक किया था लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि ये इतना बड़ा हो जाएगा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

 

गौरतलब है कि आशीष और एली ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी उसमें आशीष एली को अपनी बाहों में समेटे दिख रहे हैं। वहीं एली के हाथों में फूलों का एक गुलदस्ता भी दिखाई दे रहा है। फोटो को शेयर करते हुए आशीष ने कैप्शन में लिखा था- 'फाइनली'।इस तस्वीर के सामने आते ही लगातार चर्चाएं शुरू हो गई थी और हर कोई मान रहा था कि आशीष और एली अब एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बता दें कि आशीष और एली का गाना ‘चंदनिया’ हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है और इसके बोल सईद क़ादरी ने लिखे हैं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News