डांस करते-करते स्टेज पर अचानक औंधे मुंह गिर पड़े अली गोनी, अटकी सबकी सांसे, वीडियो वायरल
Sunday, Nov 17, 2024-04:21 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अली गोनी अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अली का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए। दरअसल, वायरल वीडियो में अली डांस करते करते स्टेज पर अचानक गिर जाते हैं, जिसे देख फैंस टेंशन में आ जाते हैं, लेकिन बाद में वो इसे बहुत अच्छे से कवर करते हैं। एक्टर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अली गोनी अपने दोस्तों के साथ वो साडी गली गाने पर स्टेज पर डांस कर रहे हैं। इसी बीच डांस करते-करते वो अचानक गिर जाते हैं और स्टेज पर औंधे मुंह लेट जाते हैं, जिसे देख एक पल के लिए सभी घबरा जाते हैं और अली को पुकारे हैं। इसके बाद ट्विस्ट आता है और गाना बजता है हाय गर्मी। फिर अली गोनी एनर्जेटिक हो जाते हैं और गाने पर जबरदस्त स्टेप करते नजर आते हैं। फिर जाकर लोगों को सांस में सांस आती है। वहीं, फैंस भी इस वीडियो को पूरा देखने के बाद ही राहत की सांस लेते हैं। अली के इस गाने को हर कोई देख घबरा सकता है। हालांकि, इस वीडियो को फैंस खूब लाइक भी कर रहे हैं।
काम की बात करें तो अली गोनी टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें, स्पिलिस्टविला 5, वी द सीरियल, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां, ये कहां आ गए, बहू हमारी रजनीकांत, ढाई किलो प्रेम, दिल ही तो है, नागिन 3, खतरों के खिलाड़ी 9, नच बलिए 9, बिग बॉस 14 जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। पिछली बार उन्हें लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
घर में नन्हीं लक्ष्मी के कदम पड़ते ही नए घर में शिफ्ट हुए अथिया-केएल राहुल,पूजा करते की तस्वीर वायरल
