बिना आग धुआं नहीं उठता..अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भतीजे अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा-कुछ सच्चाई जरूर होगी..

Sunday, Jul 13, 2025-03:36 PM (IST)

मुंबई. अनु मलिक हिंदी सिनेमा के जाने माने म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं। एक समय अनु मीटू के आरोपों को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे। उन पर कई एक्ट्रेसेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। वहीं, अब सिंगर पर लगे मीटू के आरोपों पर उनके भतीजे व फेमस सिंगर अमाल मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्होंने बताया कि वो उस समय चाचा पर लगे आरोपों पर क्यों नहीं बोले थे।
PunjabKesari

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में, अनु के भतीजे अमाल मलिक ने मीटू विवाद पर खुलकर बात की और कहा, 'आरोपों में कुछ सच्चाई जरूर होगी, वरना इतनी सारी महिलाएं किसी अनुभवी संगीतकार पर आरोप क्यों लगातीं। जब मीटू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर आरोप लगे थे, तब मैंने न तो बात की और न ही उनका समर्थन किया। यह मेरी चिंता का विषय नहीं था क्योंकि मैं उन्हें अपना परिवार नहीं मानता। जब उन पर ये आरोप लगे तो मैं बहुत शर्मिंदा हुआ था। हमारा कभी कोई रिश्ता नहीं रहा। लेकिन मुझे लगता है कि अगर इतने सारे लोगों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है, तो मुझे लगता है कि इसमें कुछ सच्चाई जरूर होगी। लोग आकर ऐसा क्यों कहेंगे? बिना आग के धुआं नहीं उठता। पांच लोग एक ही व्यक्ति के खिलाफ बात नहीं कर सकते।"

PunjabKesari
 
अमाल ने आगे बताया कि उनके पिता डब्बू ने एक बार उन पर लगे इसी तरह के आरोपों पर चिंता जताई थी और पूछा था कि क्या उन्हें भी इस आंदोलन में घसीटा जाएगा। हालांकि, उन्होंने अपने पिता को आश्वस्त करते हुए कहा, "ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं कभी भी ऐसा व्यक्ति नहीं बन सकता जो गानों के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग करे। मेरे साथ काम करने वाली सभी लड़कियां सुरक्षित महसूस करती हैं।"
बता दें, अनु मलिक और डब्बू मलिक भाई हैं, लेकिन वे एक-दूसरे को परिवार नहीं मानते।

वहीं, अमाल मलिक की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में कंपोज किया था।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News