Kanye विवाद के बीच स्टार-स्टडेड पार्टी में पहुंची Kim Kardashian, 1998 की विंटेज Dior ड्रेस ग्लैमरस दिखीं हसीना ne

Monday, Mar 17, 2025-04:01 PM (IST)

लंदन: जब फैशन स्टेटमेंट देने की बात आती है तो किम कार्दशियन का नाम हर किसी के जहन में आ जाता है। हाल ही में किम स्किम्स की संस्थापक हाल ही में एक पार्टी में शामिल हुईं और उन्होंने बोल्ड फैशन चॉइस ने उन्हें पार्टी की सबसे चर्चित हस्ती बना दिया। इस खास मौके के लिए किम ने एक आर्काइवल डियोर ड्रेस को चुना जिसने विंटेज ग्लैमर को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया।

PunjabKesari

तस्वीरों में किम कार्दशियन को क्रिश्चियन डियोर की रेड और क्रीम फ्लोरल प्रिंटेड स्लीवलेस इवनिंग ड्रेस में देखा गया जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन थी। यह शानदार आउटफिट लग्जरी फैशन हाउस के स्प्रिंग-समर 1998 कलेक्शन का हिस्सा था।

PunjabKesari

लुक को और भी रॉयल टच देने के लिए उन्होंने रेड सिल्क जैक्वार्ड कोट पहना था जिसकी हेमलाइन पर गोल्डन मेटल चैन फ्रिंज डिटेलिंग थी। हमेशा की तरह 44 साल की रियलिटी टीवी स्टार ने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ खास बनाया। उन्होंने क्रिस्टल लेयर्स वाला नेकपीस और डबल चेन के साथ एक बड़ा पेंडेंट पहना था। इन दो चंकी नेकलेस के अलावा किम ने कोई और ज्वेलरी नहीं पहनी।

PunjabKesari

ग्लैम लुक की बात करें तो उन्होंने कोहल-रिम्ड आईज़, न्यूड लिप्स और स्लीक बन हेयरस्टाइल चुना जिससे उनका अंदाज और भी क्लासी लग रहा था।

PunjabKesari

लुक्स अलावा दूसरी ओर किम कार्दशियन अपने एक्स-हसबैंड कान्ये वेस्ट को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kim Kardashian इस बात से बेहद नाराज़ और परेशान हैं कि Kanye ने अपने नए गाने "LONELY ROADS STILL GO TO SUNSHINE" में उनकी 11 साल की बेटी North की आवाज़ का इस्तेमाल किया है। इस गाने में Diddy, Diddy के बेटे Christian 'King' Combs और North की आवाज़ भी सुनी जा सकती है।

बता दें कि किम और कान्ये के चार बच्चे हैं— नॉर्थ, सेंट, शिकागो और साम।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News