कौशल परिवार में गूंजेगी किलकारियां:प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच वायरल हुईं कैटरीना कैफ की बेबी बंप वाली तस्वीर !
Saturday, Sep 20, 2025-10:15 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में पिछले कई महीनों से कैटरीना कैफ की की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं। हाल ही खबर आई कि कैटरीना और विक्की कौशल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। यह भी दावा किया गया है कि कैटरीना अक्टूबर या नवंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।मालूम हो कि कटरीना पिछले कई महीनों से पब्लिक की नजरों से दूर हैं।
हाल ही आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर भी कटरीना नहीं पहुंचीं। विक्की कौशल अकेले ही नजर आए थे जिससे एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों को और हवा मिली। इसी बीच कौशल बहू की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है।
तस्वीर को 'रेडिट' पर शेयर किया गया है। कैटरीना कैफ कोई शूट करती नजर आ रही हैं। इस शूट की तस्वीर में उनका बेबी बंप दिख रहा है हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कटरीना किसी मैटरनिटी फोटोशूट के पोज दे रही हैं या फिर यह किसी एड शूट का हिस्सा है।
फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और झूम उठे। एक यूज़र ने लिखा- "उनके लिए बहुत खुश हूं... बधाई! " एक और ने लिखा- "मेरे अंदर का 14 साल का फैन चीख रहा हैष बधाई हो।" एक तीसरे कमेंट में लिखा था, "एक पल के लिए तो मुझे लगा कि ये प्रेग्नेंट करीना की याद दिला रहा है लेकिन वाह!! बधाई हो।"
30 जुलाई 2025 को कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अटकलें शुरू हुईं, जब मुंबई के एक फेरी पोर्ट पर एक्ट्रेस का पति विक्की कौशल संग एक वीडियो वायरल हुआ। कैटरीना तब ओवरसाइज्ड सफेद शर्ट और बैगी पैंट पहने नजर आई थीं। एक्ट्रेस के चलने के अंदाज और लुक को देख कयास लगाए जाने लगे थे कि कैटरीना प्रेगनेंट हैं।
कैटरीना और विक्की ने 2021 में शादी की थी। अब अगर कैटरीना की प्रेग्नेंसी खबर सच हुई तो शादी के चार साल बाद वो पहले बच्चे के पैरेंट्स बनेंगे।प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कैटरीना साल 2024 में आई फिल्म 'क्रिसमस' में नजर आई थीं। उसके बाद से न तो उन्होंने किसी नई फिल्म का ऐलान किया है और ना ही किसी प्रोजेक्ट में नजर आई हैं। इतना ही नहीं वह महीनों से पब्लिक की नजरों से भी दूर हैं।