अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय ने की पार्टी, तलाक की चर्चा के बीच कपल की इन तस्वीरों ने बनाया फैंस का दिन
Friday, Dec 06, 2024-12:25 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। काफी समय से दोनों को पार्टीज और इवेंट्स में अकेले ही देखा जाता है, जिससे उनके अलग होने की अटकलों को और भी हवा मिल जाती है। हालांकि अब उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देख उनके फैंस खुश हो सकते है क्योंकि इन तस्वीरों में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं।
यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने शेयर की हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और उनकी मां वृंदा राय एक साथ नजर आ रहे हैं।
ये तस्वीरें गुरुवार रात एक इवेंट के दौरान की हैं, जिसमें ये कपल आयशा जुल्का, अनु रंजन और कुछ अन्य लोगों के साथ पोज देता नजर आ रहा। इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस को थोड़ी तसल्ली मिली है।
तस्वीरों में अभिषेक और ऐश्वर्या मैचिंग ब्लैक एथनिक आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या ने गोल्डन वर्क वाला ब्लैक सूट पहना है, जबकि अभिषेक ब्लैक बंदगला आउटफिट में डैशिंग लग रहे हैं। बाकी तस्वीरों में दोनों आयशा जुल्का के साथ भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने से यह साफ होता है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में कोई अनबन नहीं है। तलाक की अफवाहों के बावजूद भी दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं।
इससे पहले ऐश्वर्या और अभिषेक ने कुछ हफ्ते पहले अपनी बेटी आराध्या का 13वां बर्थडे भी साथ में सेलिब्रेट किया था। पहले फैंस ने अनुमान लगाया कि बेटी की बर्थडे पार्टी में अभिषेक शामिल नहीं हुए थे लेकिन बाद में एक वीडियो से पता चला कि वो साथ में थे।