रिमझिम बारिश के बीच गुरमीत-देबिना ने धूमधाम से दी बप्पा को विदाई, बेटियों संग ढोल की थाप पर जमकर नाचे ''टीवी के राम-सीता''
Friday, Aug 29, 2025-12:17 PM (IST)

मुंबई. गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और खासकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे इस त्योहार को बेहद श्रद्धा और जोश के साथ मनाते हैं। इस साल भी कई सेलेब्स ने अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की और भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। किसी ने 11 दिन तक बप्पा को अपने घर में विराजमान रखा, तो कुछ ने 5 या उससे कम दिनों में बप्पा का विसर्जन कर दिया। गुरुवार को टीवी और फिल्म जगत के कई कलाकारों ने बप्पा का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। वहीं, इस मौके पर टीवी की पावरफुल जोड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और वो कोई और नहीं, टीवी के राम और सीता के नाम से मशहूर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी है। अब सोशल मीडिया पर गुरमीत-देबिना के गणपति विसर्जन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
गुरमीत-देबिना का भक्ति से भरा विदाई समारोह
गुरमीत और देबिना ने इस साल भी बप्पा को पूरे सम्मान और प्रेम से अपने घर में आमंत्रित किया था। बप्पा की विदाई के समय यह जोड़ा मुंबई के एक घाट पर पहुंचा, जहां उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का विसर्जन किया।
रिमझिम बारिश के बीच गुरमीत-देबिना ने बप्पा को ढोल की थाप पर डांस करते धूमधाम से विदाई दी। खास बात यह रही कि इस दौरान कल की दोनों प्यारी बेटियां भी मौके पर मौजूद रहीं और अपने मम्मी-पापा के साथ झूमती नजर आईं।
इस दौरान चौधरी फैमिली का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला, जो लोगों का खूब दिल जीत रहा है।