10 महीने बाद दुबई जेल से रिहा हुईं अमित टंडन की पत्नी रुबी टंडन

Thursday, May 17, 2018-03:05 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्टर अमित टंडन की पत्नी रुबी टंडन आखिरकार दुबई की जेल से रिहा हो गई हैं। वे 10 महीने बाद अपनी 7 साल की बेटी से मिल पाई हैं। खबरों के मुताबिक, बस कुछ लीगल औपचारिकताओं को पूरा करना बाकी है। अमित टंडन और उनकी बेटी फिलहाल दुबई में ही हैं। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक अमित टंडन पत्नी से मिलने अक्सर दुबई की जेल में जाया करते थे। रुबी की गिरफ्तारी 10 महीने पहले हुई थी। मुश्किल घड़ी में अमित ने पत्नी को सलाखों से बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 

PunjabKesari

बता दें कि दुबई हेल्थ अथॉरिटी (DHA) ने रुबी पर सरकारी अधिकारियों को धमकाने और उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। रुबी एक डर्मेटॉलजिस्ट हैं।अमित और रुबी की शादी 2007 में हुई थी और इस कपल की 7 साल की एक बेटी भी है। रुबी के जेल जाने से पहले दोनों के अलग होने की भी खबरें आई थीं।

PunjabKesari


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News