अमिताभ बच्चन के सामने KBC कंटेस्टेंट ने रखी अनोखी इच्छा, कियारा आडवाणी को कार में बैठाकर घुमाना चाहते हैं मनवप्रीत

Thursday, Aug 14, 2025-04:13 PM (IST)

मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर क्विजो शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है। इस बार शो का 17वां सीजन शुरू हो चुका है और हमेशा की तरह इस बार भी इसे टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है। वहीं, शो के पहले कंटेस्टेंट बने मनवप्रीत सिंह ने अमिताभ के सामने एक अनोखी इच्छा रखी और वो कियारा आडवाणी का बड़ा फैन निकला। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा कहानी..


पहले हॉटसीट कंटेस्टेंट: मनवप्रीत सिंह

शो के पहले एपिसोड में उत्तर प्रदेश, लखनऊ के रहने वाले मनवप्रीत सिंह ने सबसे तेज़ी से पाँच राउंड जीतकर हॉटसीट पर बैठने वाले पहले प्रतिभागी बनने का गौरव हासिल किया। जैसे ही वे अमिताभ बच्चन के सामने बैठे उनकी बातचीत ने सभी दर्शकों को खूब हँसाया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kiara (@kiarafanpage24)

शो के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने मनवप्रीत से पूछा कि अगर वह बड़ी रकम जीतते हैं, तो उस पैसे का क्या करेंगे? इस पर मनवप्रीत ने बेहद मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वो एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को उसमें बैठाकर घुमाना चाहते हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कियारा का ड्राइवर बनने में भी कोई दिक्कत नहीं है। इस पर जब अमिताभ ने हँसते हुए कहा कि कियारा अब शादीशुदा हैं, तो मनवप्रीत ने जवाब दिया, कोई बात नहीं सर, शादी हो गई तो क्या हुआ... ड्राइवर तो रख ही सकती हैं ना! मनवप्रीत की इस बात पर सेट पर मौजूद सभी लोग और खुद अमिताभ बच्चन भी हँसी नहीं रोक पाए।

बता दें, सोनी टेलीविजन ने हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया था। इसके बाद से 11 अगस्त से यह शो टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों पर प्रसारित हो रहा है।

कियारा और सिद्धार्थ बने माता-पिता

बात करें कियारा आडवाणी की तो वह और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। कियारा ने 15 फरवरी 2025 को एक बेटी को जन्म दिया। दोनों ने साल 2023 में शादी की थी। उनकी जोड़ी को सबसे पहले फिल्म शेरशाह में साथ देखा गया था और वहीं से इनका रिश्ता शुरू हुआ। बच्ची के जन्म की जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद मिला है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News