''यह बेहद दुखद समय..कामिनी कौशल के निधन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, बोले- एक-एक करके सभी छोड़कर जा रहे

Sunday, Nov 16, 2025-11:26 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका शुक्रवार को 98 की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए सिनेमा में उनके योगदान और उनके परिवार की अपने परिवार के साथ बॉन्डिंग को याद किया है।

PunjabKesari

 

अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "पुराने समय की एक प्यारी पारिवारिक दोस्त, जब देश में विभाजन नहीं हुआ था। कामिनी कौशल जी, एक महान कलाकार और आइकॉन, जिन्होंने हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया और हमारे साथ आखिरी समय तक रहीं।"  

PunjabKesari

 

एक्टर ने बताया- 'कामिनी जी की बड़ी बहन उनकी बहुत करीबी दोस्त थीं। वो क्लासमेट्स थीं और एक ही तरह सोचने वाली बहुत ही खुशमिजाज दोस्त थीं। बड़ी बहन का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया था और उस समय की परंपरा के मुताबिक, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में, उनकी शादी उनके जीजा जी (बड़ी बहन के पति) से कर दी गई थी।'

 

एक्टर ने आगे लिखा, “एक बहुत ही प्यारी, गर्मजोशी भरी, स्नेही और प्रतिभाशाली कलाकार ने 98 साल में हमें छोड़ दिया। एक यादगार युग चला गया, सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि मित्रों के समूह के लिए भी। एक-एक करके सभी हमें छोड़कर जा रहे हैं। यह एक बेहद दुखद समय है, जो अब केवल प्रार्थना से भरा है।”

PunjabKesari

98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बता दें, कामिनी कौशल ने 14 नवंबर को जिंदगी का अंतिम सांस ली और उनका अंतिम संस्कार शनिवार को वर्ली क्रिमेटोरियम में किया गया। उनके बड़े बेटे विधुर ने एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News