अमिताभ बच्चन को बेहद प्यारी लगती है कैटरीना कैफ और बेटी श्वेता की यह तस्वीर

Tuesday, Apr 18, 2017-07:00 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक्ट्रैस कटरीना कैफ के साथ अपनी बेटी श्वेता नंदा की एक तस्वीर बहुत पसंद आ रही है। उन्होंने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया। 

बता दें कैटरीना और श्वेता की यह तस्वीर पिछले साल हुए एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान की है। इस तस्वीर में कैटरीना और श्वेता बहुत प्यारा मॉमेन्ट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं। बिग बी ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा पता नहीं क्यों लेकिन एक इवेंट के दौरान कैटरीना और श्वेता की यह तस्वीर बहुत ही आकर्षक और स्नेह भरी है। 

PunjabKesari

इस तस्वीर में कटरीना कैफ और श्वेता नंदा एक-दूसरे में बड़ी गर्मजोशी से मिल रही हैं और प्यार से एक-दूसरे की तरफ मुस्कुराकर देख रही हैं। कटरीना इसमें घुटनों के बल बैठी हैं, जबकि श्वेता कुर्सी पर बैठी हुई हैं।

बता दें कि अमिताभ बच्चन की आने वाले दिनों में कई फिल्में आने वाली हैं। इनमें 'सरकार 3', 'ठग्स आॅफ हिंदोस्तान' और 'पैडमैन' आदि कुछ प्रमुख फिल्में हैं। कटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बूम' और 'सरकार' में काम किया है। ​कटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' भी रिलीज होने वाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News