बिग बी का ट्विटर अकाउंट हैक होते ही वायरल हुए फनी मीम्स,फैंस ने यूं खींची इमरान खान की टांग
Tuesday, Jun 11, 2019-10:29 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक हो गया था। हैकर्स ने उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल तस्वीर को बदलकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी थी। इसके साथ ही उनके अकाउंट से कुछ ट्वीट भी किए गए थे लेकिन अब लोगों ने इस मीम्स बनाकर मजे लेने शुरू कर दिए हैं।
ट्विटर पर एक मीम खूब वायरल हो रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन और इमरान खान की तस्वीर शेयर की गई है। इसके कैप्शन में लिखा गया है- अमिताभ बच्चन को इमरान खान समझा रहे हैं कि उन्होंने कैसे अकाउंट हैक किया है।
इतना ही नहीं अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन का भी एक मीम वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है-'मैंने पापा को पहले ही बोला था कि पासवर्ड स्ट्रांग रखना अपने ट्विटर का। अब हो गया न हैक। आईलवरेखा भी कोई पासवर्ड होता है क्या?
एक मीम में अमिताभ की एक फोटो है जिसमें लिखा है- खींच के लाफा दूंगा। एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- अब ट्विटर अकाउंट हैक करने को ही कुछ पाकिस्तानी सर्जिकल स्ट्राइक बता रहे हैं। इसके अलावा भी कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।