'बच्चन साहब अपने बच्चों को चम्मच से दारू पिलाते होंगे' बिग बी को लेकर अनिरुद्धाचार्य का बयान
Monday, Aug 11, 2025-11:24 AM (IST)

मुंबई: वृंदावन के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर सनसनीखेज बयान दिया। उन्होंने बी-टाउन की तुलना 'ब्रिटिश राज' से करते हुए अश्लील फिल्मों पर बैन लगाने की बात कही है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन से लेकर रणवीर सिंह तक पर निशाना साधा है।
अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फिल्मों में बहू-बेटियों को ऐसे कपड़ों में दिखाया जा रहा है जिसका समाज पर, लड़कियों पर बुरा असर पड़ रहा है। अब बेटियां भी वैसे ही कपड़े पहनना चाहती हैं, जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है।
अमिताभ बच्चन
इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के गाए एक गाने 'जीना अगर जरूरी है तो पीना बहुत जरूरी है...' का जिक्र किया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा- 'फिर बच्चन साहब अपने बच्चों और परिवार की आने वाली पीढ़ी को चम्मच से दारू पिलाते होंगे। उनका कहना है कि हमारा बच्चा फिल्म देखने जाएगा और अमिताभ शराब पीना सिखाएंगे तो वो भी पिएंगे। इससे समाज गलत रास्ते पर चला जाएगा।'
उन्होंने रणवीर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा -'सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुषों का भी निर्वस्त्र होना गलत है। उन्होंने रणवीर को लेकर कहा कि इतना पैसा वाला स्टार अगर ऐसे निर्वस्त्र होकर फोटो खिंचवाएं तो क्या ये सही था? वो कहते हैं, 'मैं इसी का विरोध करता हूं।'