डेनिम लुक में एयरपोर्ट पर छाईं अमृता राव, 7 साल डेट करने के बाद आरजे संग की थी शादी

Tuesday, Sep 10, 2019-03:38 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव चाहे इन दिनोम फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अमृता को इवेंट, पार्टी या एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया जाता है। हाल ही में अमृता को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू डेनिम लुक को ग्लैमरस दिखीं। खुले बाल, मिनिमल मेकअप, 
रेड लिपस्टिक और शेड्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। तस्वीरों में अमृता तका टशन देखते ही बन रहा है। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कई पोज दिए। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।  

आरजे अनमोल संग की शादी 

पर्सनल लाइफ की बात करें अमृता ने आरजे अनमोल को 7 साल तक डेट किया। 7 साल डेट करने के बाद अमृता ने साल 2016 में अनमोल से सीक्रेट मैरिज की।

 

काम की बात करें तो अमृता ने फिल्म 'अब के बरस' जो साल 2002 में रिलजी हुई थी से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट आर्या बब्बर थे। फिल्म में अमृता की एक्टिंग को सराहा गया था। इसके बाद अमृता 'इश्क विश्क' में नजर आईं। अमृता ने 'मैं हूं ना' और 'विवाह' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। फिल्म 'विवाह' में अमृता ने अपनी सादगी से दर्शकों के बीच पर्फेक्ट लड़की की छवि बनाई। बता दें कि 6 साल बाद वह नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ फिल्म 'ठाकरे' में नजर आई थीं।  देखें अमृता राव की लेटेस्ट तस्वीरें....

Amrita Rao Images

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर, amrita rao images

Amrita Rao Photos

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर,amrita rao photos

Amrita Rao HD Wallpaper

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर, amrita rao husband photos

Amrita Rao HD Image

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर, amrita rao pic

अमृता राव इमेज 

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर,amrita rao hd wallpaper

अमृता राव फोटो 

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर,amrita rao ki photo

Amrita Rao Image for Mobile

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर,amrita rao pictures

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News