डिनर पार्टी में पुराना सूट पहन अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका ने लूटी महफिल, सिंपल से लुक से जीत लिया सबका दिल
Sunday, Jun 30, 2024-06:25 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को महज कुछ दिन ही बचे हैं, लेकिन उनकी शादी का जश्न कई दिनों पहले से ही शुरू हो चुका है। अब तक कपल दो बार प्री-वेडिंग पार्टी दे चुका है और बीती रात अंबानी परिवार ने अपने 'एंटीलिया' वाले घर में डिनर पार्टी का आयोजन किया, जहां उनकी उनकी होने वाली बहू अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरती नजर आईं। राधिका मर्चेंट की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
डिनर पार्टी में अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन यानी राधिका के लुक की खास बात यह थी कि उन्होंने इस मौके पर कोई महंगी ड्रेस न पहनकर अपना पुराना सूट पहना। पुराने सूट में वह अपने सिंपल से लुक से खूब सुर्खियां बटोरती नजर आईं। लुक की बात करें तो इस दौरान उन्होंने मल्टी-कलर्ड 'पटोला' अनारकली सूट पहना, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट और दुपट्टा पेयर किया।
बता दें, राधिका मर्चेंट 12 मार्च 2024 को अनंत की दादी कोकिलाबेन अंबानी के साथ चोरवाड़ गई थीं, जहां उन्होंने यह सूट पहना था। अब एक बार फिर उन्होंने इस सूट को रिपीट कर सबका दिल जीत लिया है और उनके सिंपल से लुक की खूब तारीफ हो रही है।