महज छह महीने में टुटी शादी, दबाव में कराया अबॉर्शन, इस एक्ट्रेस की जिंदगी नहीं किसी पहेली से कम

Tuesday, Apr 01, 2025-12:57 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : इंडस्ट्री में कई कलाकारों ने धर्म की दीवार को लांघकर अपने प्यार को पूरा किया है। इनमें शर्मिला टैगोर, करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं। वहीं, धर्मेंद्र ने भी हेमा मालिनी से शादी के लिए धर्म बदल लिया था। लेकिन एक और अभिनेत्री ने भी प्यार के लिए ऐसा ही किया, और अफसोस की बात है कि शादी के बाद भी उन्हें दर्द का सामना करना पड़ा। इस अभिनेत्री का नाम है मंदाना करीमी।

कौन हैं मंदाना करीमी?

मंदाना करीमी ने फिल्मों के साथ-साथ रियालिटी शोज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। वह 'बिग बॉस' और कंगना रनौत के रियालिटी शो 'लॉक अप' में भी नजर आई थीं। अब मंदाना एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं, पति से तलाक ले चुकी हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है।

PunjabKesari

पति और ससुराल वालों पर आरोप

मंदाना करीमी ने फिल्मी दुनिया में ज्यादा काम नहीं किया है, लेकिन उन्हें पहचान जरूर मिली है। उन्होंने 'भाग जॉनी', 'मैं और चार्ल्स', और 'क्या कूल हैं हम 3' जैसी फिल्मों में काम किया है और कुछ रियालिटी शोज का हिस्सा भी रही हैं। मंदाना एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। 2017 में उन्होंने बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शादी की, जो सबके लिए एक हैरान करने वाला कदम था। वह हिंदू रीति-रिवाजों से गौरव से शादी करने वाली पहली मुस्लिम अभिनेत्री बनीं। लेकिन शादी के महज छह महीने बाद ही दोनों के बीच तनाव आ गया। मंदाना ने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और दोनों के बीच रिश्ते खत्म हो गए।

View this post on Instagram

A post shared by Mandana Karimi (@mandanakarimi)

10 लाख मेंटेनेंस और 2 करोड़ का गुजारा भत्ता

मंदाना ने शादी के बाद बताया कि उनके ससुराल वाले उन्हें धर्म बदलने का दबाव बना रहे थे और शादी के बाद उन्हें तंग किया गया। उनका आरोप था कि ससुराल वालों ने उन्हें शादी के बाद घर से निकाल दिया। मंदाना ने अपने पति से 10 लाख रुपये महीने मेंटेनेंस और 2 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगने का दावा किया था।

PunjabKesari

अबॉर्शन का दबाव

मंदाना करीमी ने गौरव से अलग होने के बाद एक डायरेक्टर को अपना दिल दे दिया और फिर से शादी के सपने देखने लगीं। लेकिन यहां भी उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला। जब मंदाना ने अपने डायरेक्टर बॉयफ्रेंड को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं, तो उसने इसे मानने से मना कर दिया। डायरेक्टर ने मंदाना पर अबॉर्शन करने का दबाव डाला और अंत में मंदाना को अबॉर्शन कराना पड़ा, क्योंकि डायरेक्टर बच्चे की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं था।

PunjabKesari

मंदाना करीमी के जीवन में प्यार और रिश्ते की परेशानियों का सिलसिला चलता रहा, और आज वह अपनी जिंदगी को नए तरीके से जी रही हैं, बिजनेस में सफलता की ओर बढ़ रही हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News