बधाई हो बधाईः मौसी बनीं अनन्या पांडे, कजिन अलाना पांडे ने दिया प्यारे से बेटे को जन्म
Monday, Jul 08, 2024-11:52 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अनन्या पांडे की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है, क्योंकि एक्ट्रेस हाल ही में मौसी बन गई है। अनन्या की कजिन अलाना पांडे मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी के बाद उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें मां बनने की बधाइयां दे रहे हैं।
अलाना पांडे ने मां बनने की खुशखबरी खुद फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पहले उनके पति इवोर मैक्रे नजर आते हैं और फिर अलाना अपने न्यूबॉर्न बेबी को गोद में लिए उनके पास बैठती नजर आती हैं। इसके बाद कपल अपने बेटे के साथ काफी खुश नजर आता है और एक दूसरे को किस करता है। वीडियो में तीनों ब्लू आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर अलाना ने कैप्शन में लिखा- 'हमारा नन्हा शहजादा यहां है।'
इतना नहीं, एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी' मौसी बनने की खुशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने अलाना के वीडियो को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरा प्यारा भांजा आ गया है।'
बता दें, अनन्या पांडे की बहन अलाना ने अभी तक बॉलीवुड में काम नहीं किया है, लेकिन वह जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। बीते दिनों खबर थी कि वह करण जौहर की अपकमिंग अमेजन प्राइम सीरीज 'द ट्राइब' में नजर आएंगी।